केरल में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, चौबीस घंटे में आए 32 हजार से भी ज्यादा नए मामले, 179 की हुई मौत

नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थम रहा है, वहीं तीसरी लहर आने की भी आशंका है। केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जोर-शोर से चला रही है। केरल और महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केरल में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 32,801 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 179 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से संक्रमित 18,573 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
केरल में गुरुवार के मुकाबले आज कोरोना के मामले बढ़े हैं। पिछले दो दिनों में देशभर में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों के इन नए मामलों में ज्यादातर केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इस बीच, केरल सरकार ने शुक्रवार को फिर से वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। केरल में रविवार को फिर से लॉकडाउन कर दिया गया है। इससे पहले राज्य सरकार ने पिछले दो सप्ताह में रविवार को लॉकडाउन में ढील दी थी।
केरल में पिछले 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 20,313 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में कोरोना के 1,95,254 सक्रिय मामले हैं. कोविड से संक्रमित 37,30,198 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,70,703 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। परीक्षण सकारात्मकता दर 19.22 प्रतिशत है।
आपको बता दें कि केरल में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान में कहा कि केरल में गुरुवार को 1,66,397 नमूनों की जांच के बाद 30,007 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. फिलहाल राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 18.03 फीसदी दर्ज किया गया है, जो चिंताजनक है. यहां जारी एक बयान में, विजयन ने यह भी कहा कि 18,997 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और यहां कुल सक्रिय मामले इस समय 1,81,209 हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार को संक्रमण से 162 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 20,134 हो गई है. एर्नाकुलम जिले में 3,872 मामले सामने आए हैं, इसके बाद कोझीकोड में 3,461 और त्रिशूर जिले में 3,157 मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button