पंजाब में कैप्टन के खिलाफ खुलकर सामने आई बागी, कांग्रेस आलाकमान से की यह मांग
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत एक बार फिर सामने आ गई है। 30 विधायकों ने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसमें कुछ कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं। ये सभी लोग कैप्टन अमरिंदर को सीएम पद से हटाने की मांग कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र बाजवा के घर पर सभी असंतुष्ट विधायकों और मंत्रियों की बैठक हो चुकी है। बैठक के बाद तृप्त बाजवा ने कहा कि सीएम (कैप्टन अमरिंदर) कांग्रेस को बांटना चाहते हैं, इसलिए मैं और हम सभी चाहते हैं कि सीएम बदला जाए, नहीं तो कांग्रेस बच जाएगी।
बाजवा ने कहा कि हम अपनी आवाज उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जा रहे हैं। आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।
इस मीटिंग में तृप्त बाजवा के अलावा मंत्री सुखविंदर रंधावा और चरनजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे और उन्होंने कैप्टन पर भी सवाल उठाए हैं। इन लोगों ने कहा है कि कैप्टन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि कई चुनावी वादे अभी अधूरे हैं। शराब, रेत और केबल माफिया अभी भी मौजूद हैं। हम इन मुद्दों पर बैठक करने के लिए पार्टी हाईकमान से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
इस मीटिंग में वे सभी विधायक थे, जो पिछली बार नवजोत सिंह सिद्धू के साथ थे और कैप्टन के खिलाफ नजर आए थे। हालांकि सिद्धू इस मीटिंग में नहीं थे। लेकिन जिन विधायकों ने सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की लड़ाई में समर्थन दिया था, वही विधायक अब कैप्टन अमरिंदर को मुख्यमंत्री पद से हटाने का नारा बुलंद कर रहे हैं। यह सब कांग्रेस के अंदर ऐसे मौके पर हो रहा है, जब 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय होता है।