क्या निकाय चुनाव में क्या बसपा का प्लान बिगाड़ देगा समजवादी का खेल

Will the BSP's game of understanding spoil the plan in the civic elections?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की तारीख समाप्त हो गयी है। अब सभी दल प्रचार में जुट गए हैं। लेकिन अगर बात करे समाजवादी पार्टी और बसपा की तो दोनों दल आमने सामने है। वहां समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के लिए 4 मुस्लिंमो को टिकट दिया है, तो वहीँ  बसपा  ने 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सपा ने अपने सभी 17 मेयर पद के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. दूसरी ओर अखिलेश यादव ने चार मुस्लिमों को मेयर का टिकट दिया. सपा ने फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा, सहारनपुर से नूर हसन मलिक, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां और मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन को मेयर का उम्मीदवार बनाया है। बात करे अलीगढ़ की तो समाजवादी पार्टी के सामने बसपा ने अपना मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है।

Related Articles

Back to top button