एससी पहुंची जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग
- कोर्ट में दायर की अर्जी, चुनाव आयोग से भी की अपील
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। वरिष्ठ वकील हर्षदेव सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह केंद्र सरकार और भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को तत्काल कदम उठाने के निर्देश जारी करें। यह रिट याचिका एनपीपी की वरिष्ठ नेता मंजू सिंह, देस राज अध्यक्ष खंड विकास परिषद रामनगर और अश्री देवी सदस्य डीडीसी उधमपुर के नाम से दायर की गई है।
हर्षदेव सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर चार वर्षों से लोकतांत्रिक सरकार से वंचित है। चुनावों में देरी हो रही है। किसी न किसी कारण से स्थगित किया जा रहा है। कहा कि उन्होंने संविधान की भावना और शीर्ष अदालत के क्रमिक फैसलों के अनुरूप केंद्र शासित प्रदेश में लोगों की सरकार के पुनरुद्धार के लिए प्रार्थना की है। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा सुनवाई की तारीख अभी तय की जानी है। हर्ष देव सिंह ने कहा कि अदालत ने कई मौकों पर यह माना है कि उन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव छह महीने के भीतर होने चाहिए, जहां विधानसभाएं समय से पहले भंग हो जाती हैं।