बंगाल की तर्ज पर जीत लेंगे यूपी की लड़ाई : जयंत चौधरी

  •  शहीदों का अपमान-देश का अपमान

लखनऊ। लोकदल के राष्टï्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आगरा के कहरई गांव में पुलवामा में वीरगति को प्राप्त सीआरपीएफ के जवान कौशल किशोर रावत के परिवार वालों से मुलाकात कर दु:ख साझा किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा योगी सरकार के इशारे पर आगरा पुलिस द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए कौशल किशोर रावत के परिजनों को गिरफ्तार करना सरकार की दमनकारी नीति को प्रमाणित करता है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना क्या गुनाह है उत्तर प्रदेश में? राष्टï्रीय लोक दल के राष्टï्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंत चौधरी ने कहा कि प्रशासन को सात दिन का समय दिया जाता है, शहीद के परिजनों की सभी मांगों पर सुनवाई कर उन्हें पूरा करे। राष्टï्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में भी महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से अवगत कराएगा। जयंत ने चेतावनी दी कि यदि शहीद के परिवार की सभी मांगे नहीं मानी गयीं तो आरएलडी विरोध दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि वह राष्टï्रपति को शहीद के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पत्र भी लिखेंगे। मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने बताया कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव में बीजेपी को शिकस्त दी, ठीक उसी तरह से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की हार होगी।

सपा-रालोद पेश करेगी बेहतर विकल्प

आरएलडी के राष्टï्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी मिलकर प्रदेश की जनता के समक्ष एक अच्छा विकल्प पेश करेंगे। जयंत चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की फिजा बिगाड़ने की जो कोशिश हो रही है। उसके जवाब में आरएलडी भाईचारा जिंदाबाद कार्यक्रम कर रही है। साथ ही सहारनपुर से आगरा तक न्याय यात्रा निकाली जा रही है। जयंत ने कहा कि सपा के साथ मिलकर यूपी में हम अच्छा विकल्प पेश करेंगे। आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में व्यापारी, किसान, उद्यमी सभी परेशान हैं जिस तरह से ममता बनर्जी ने बंगाल की लड़ाई लड़ी, ठीक उसी तरह से यूपी में लड़ाई लड़ी जाएगी। जयंत चौधरी ने कहा कि सपा और आरएलडी गठबंधन उत्तर प्रदेश में विकासवादी सोच लेकर जनता के बीच जाएगा। गठबंधन का स्वरूप भी बहुत जल्द तय कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button