एमएलसी की दो सीटों पर मतदान शुरू, सीएम योगी ने डाला वोट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें यूपी विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों पर आज हो रहे मतदान पर हैं। विधान भवन के तिलक हॉल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर एमएलसी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिलक हॉल पहुंचकर अपने मताधिकारी का प्रयोग किया।
बता दें कि एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने जहां मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने राम करन और राम जतन राजभर को मैदान में उतारा है। विधान भवन के तिलक हॉल में सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक होगा।
एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों चौकन्ना हैं। बीजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधायकों को साफ-साफ संदेश दिया है कि सभी सदस्य विधानसभा में मतदान के समय उपस्थित रहें। एक भी वोट खराब नहीं होना चाहिए। वहीं सपा ने भी अपने विधायकों को वोटिंग के समय विधानसभा में हाजिर रहने को कहा है।
बता दें कि इस समय विधानसभा की स्थिति देखी जाए तो बीजेपी गठबंधन के पास 274 सीटें हैं, जबकि सपा और आरएलडी के पास 118 सीटें हैं। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के छह विधायक हैं। वहीं राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास दो और बसपा के पास एक विधायक है।
सूत्र बताते हैं कि एमएलसी चुनाव से कांग्रेस पार्टी गैरहाजिर रहेगी। दरअसल, कांग्रेस के दोनों विधायकों को उम्मीद थी कि सपा प्रमुख अखिेलेश यादव कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से वोटिंग को लेकर बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं सपा प्रत्याशियों ने भी कांग्रेस विधायकों से संपर्क नहीं साधा। ऐसे में दोनों विधायकों ने विधानसभा में गैरहाजिर होने का फैसला किया है।
अब बीजेपी और सपा की निगाहें सुभासपा और राजा भैया की पार्टी पर टिकी हैं, क्योंकि सुभासपा के जहां छह विधायक हैं तो वहीं राजा भैया की पार्टी के दो विधायक हैं। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी ने राजभर से समर्थन मांगा है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सुभासपा के तीन विधायक सपा की पृष्ठभूमि से आते हैं। ऐसे में सुभासपा का वोट बंट सकता है। वहीं राजा भैया ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।