हिंदुस्तान का मुसलमान बंधुआ मजदूर नहीं : अजीज कुरैशी
- बोले-सेक्यूलर पार्टियां मुस्लिमों को कर रहीं इग्नोर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं की बैैठक पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक के बाद कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्यूलर पार्टियां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मुसलमानों को इग्नोर कर रही है। उनमें डर और भय है। इनको दूर करने और पार्टी में अपनी जगह पाने के लिए यह बैठक बुलाई गई।
मुसलमानों को पार्टी में दूर किया जा रहा है। कुरैशी ने कहा कि पार्टी की कमेटियों से मुसलमान गायब है। टिकट मिलते नहीं है। मध्य प्रदेश से कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक है। यहां से तीन तीन एमपी हुआ करते थे। 12 विधायकों के लिए टिकट मिला करते थे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए के लिए लड़ाई करेंगे। किसी से भीख नहीं मांगेगे। हिंदुस्तान का मुसलमान ना गुलाम है ना बंधुआ मजदूर है। कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस पर अपर कॉस्ट लीडरशिप का कब्जा है। मालदार, पूंजीपति, उद्योगपति का कब्जा है। इनसे कांग्रेस को मुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि कॉमन आदमी का संगठन बनाना है, जो इन पूजीवादियों का मुकाबला कर सकें।