तय समय से पहले हो सकते हैं लोस चुनाव : मायावती
- बसपा पदाधिकारी जुलाई तक करें बूथ कमेटी का गठन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि तय समय से पहले लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि चुनावी तैयारी में जुट जाएं। बहन जी ने कहा कि बूथ कमिटी की गठन की डेटलाइन 30 अगस्त से घटाकर 30 जुलाई और कैडर कैंप की शुरुआत की तारीख एक सितंबर से बदलकर एक अगस्त कर दी गई है। बसपा प्रमुख ने कहा कि विकास पूरे प्रदेश का होना चाहिए, न कि समाजवादी पार्टी की हुकूमत की तरह कुछ विशेष जिले और खास क्षेत्र का। हिरासत में हत्याएं, अपराधियों में खुलेआम टकराव और सनसनीखेज हत्याओं ने लोगों में दहशत व असुरक्षा पैदा कर दी है।
वर्तमान सरकार में भी पुलिस व प्रशासन के बेलगाम होने से यहां कानून का राज और न्याय दुर्लभ होने की चर्चाएं आम हैं, जबकि बसपा सरकार में हर तरफ कानून का राज था। मायावती ने कहा कि कमियों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार ध्यान बंटाने के लिए जातिवादी, सांप्रदायिक विवादों को जानबूझकर पूरी तरह शह दे रही है। दलित औरै समुदाय विशेष के विरुद्ध भेदभाव एवं द्वेषपूर्ण रवैया संबंधी खबरें ही चर्चा में हैं। संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति का ही परिणाम है कि मणिपुर में नफरती हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही।