धोनी सबसे अलग कप्तान थे: आर. अश्विन

कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ को सुनाई खरी-खरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत को वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाए भले ही कई हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन इसकी टीस प्लेयर्स के दिलों में अबतक कसक कायम है। खासतौर पर रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें पहले टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किया और फिर उन्हें भारत को 209 रन से करारी शिकस्त झेलते भी देखा गया। इस हार के साथ भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार और लंबा हो गया।
अब अश्विन ने एक इंटरव्यू में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कमेंट किया है। बीते दो वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कुल 61 शिकार किए हैं। यूट्यूब चैनल शो पर अश्विन ने पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा, बधाई ऑस्ट्रेलिया! यह एक जबरदस्त फाइनल था। लाबुशेन लगातार काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, यह भी कंगारुओं के पक्ष में गया।

सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

इसके बाद अश्विन ने भारतीय टीम पर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का एक और मौका गंवाने को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर बात की, जहां ज्यादातर लोग धोनी पर पोस्ट कर रहे थे, जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई थी। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि धोनी की सफलता के पीछे का कारण चुनी गई टीम में खिलाडिय़ों को दी गई सुरक्षा की भावना थी। दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब अश्विन ने किसी खिलाड़ी के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा, मुझे प्रशंसकों से सहानुभूति है, लेकिन कोई खिलाड़ी रातों-रात नहीं बदलता। हममें से बहुत से लोग एमएस धोनी के नेतृत्व के बारे में बात करते हैं। उसने क्या किया? उन्होंने चीजों को काफी सरल रखा। मैंने माही की कप्तानी में कई साल खेला। वह 15 की एक टीम चुनते थे। फिर उन्हीं 15 को अगले स्क्वॉड में में भी मौका देते थे। उनकी एक ही प्लेइंग इलेवन साल भर खेलती थी। एक खिलाड़ी के लिए सुरक्षा की भावना बहुत महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button