बंगाल के राज्यपाल बोस दिल्ली पहुंचे आज करेंगे गृहमंत्री शाह से मुलाकात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस नई दिल्ली में हैं। आज वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज शाम नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात करेंगे। इस दौरान बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा पर भी बातचीत होने की उम्मीद है।
गौरतलब है, पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव हुए थे। इस दौरान पूरे सूबे में जमकर हिंसा हुई। खूब तोडफ़ोड़, पथराव और आगजनी हुई। राजनीतिक लड़ाई के चलते छह जिलों में 16 लोगों की हत्या कर दी गई थी। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कहीं पोस्टल बॉक्स ही लूट लिया गया तो कहीं खूब बम चले। कूचबिहार में पोलिंग बूथ में तोडफ़ोड़ के बाद उपद्रवियों ने बैलेट पेपर्स में ही आग लगा दी थी। शनिवार आठ जुलाई को पश्चिम बंगाल की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ।

 

Related Articles

Back to top button