शरद पवार के इस दांव ने पब्लिक का मूड बदल दिया!
सिंहासन खाली करो की जनता आती है.. महाराष्ट्र में उठे सियासी घमासान के बीच महाराष्ट्र के लेटेस्ट सर्वे ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे चौकाने वाले जवाब निकलकर सामने आए हैं.. कि भारतीय जनता पार्टी भी सोचने पर मजबूर हो गई है कि उसने अजित पवार को शामिल करके ठीक किया भी है या नहीं।
बता दें कि महाराष्ट्र में जो कथित खेला चल रहा है उस पर abp ने सी वोटर सर्वे किया है। और महाराष्ट्र की जनता ने चौकाने वाले जवाब भी दिए हैं.. तो पहले क्या जवाब दिए गए हैं आपको सुनाते हैं फिर शरद पवार के किस दांव के बाद पब्लिक का मूड बदल गया उस पर आएंगे। खबर देखिए abp की तो असली लड़ाई NCP की है.. कि पार्टी किसकी है.. क्योंकि कुर्सी तो वैसे भी शरद पवार के पास नहीं थी.. ऐसे में इस सवाल पर पब्लिक ने क्या जवाब दिया है सुनिए..