अगर परीक्षा होती तो मिलते इससे ज्यादा नंबर
- ला मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज की आकर्षी श्रीवास्तव ने हासिल किए 12वीं में 97.25 प्रतिशत अंक
अभिभावकों ने कहा, मानक के अनुसार नहीं मिले अंक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क, लखनऊ। कोरोना काल में घरों में ऑनलाइन पढ़ाई भी बोर्ड के छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हुई। आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है क्योंकि सीआईएससीई द्वारा जारी रिजल्ट में लगभग सभी छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस बार कोरोना की वजह से परीक्षा आयोजित नहीं हुई, बच्चों की पूर्व परीक्षा के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया। हालांकि इस परिणाम से कुछ बच्चे अपने अंकों से संतुष्टï दिखे तो कुछ मायूस दिखे । छात्रों और उनके अभिभावकों का मानना है कि अगर परीक्षा होती तो अंक ज्यादा आते। ला मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज के रिजल्ट पर अगर नजर डाले तो शिक्षिका शोभना श्रीवास्तव की बेटी आकर्षी श्रीवास्तव ने 12वीं में 97.25 प्रतिशत अंक हासिल किए। चहक को 98 फीसदी अंक मिले जबकि 10वीं में श्रीया अग्रवाल को 99 प्रतिशत अंक मिले। वहीं सेंट जोसेफ की अंजला अतीक ने 99.50 फीसदी अंक हासिल किए। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ललित त्यागी की बेटी नवतेज त्यागी ने 12वीं में 94 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ परिवार का नाम रोशन किया। सीएमएस की राधिका गुप्ता ने 12वीं में 99.75, 10वीं में शुभांशी श्रीवास्तव ने 99.4 प्रतिशत, लोरेंटो कान्वेट की आन्या ने 98 फीसदी, जयपुरिया की रिया मिश्रा ने 12वीं में 98.75 अंक हासिल किए। सेंट जोसेफ स्कूल की प्रिंसिपल लीना शर्मा व कईर् अभिभावकों ने बोर्ड के रिजल्ट पर आपित्त जताई है। उन्होंने कहा कि जिस मानक के अनुसार अंक मिलने थे, उनके स्कूल के बच्चों को अंक नहीं मिले। इसके लिए काउंसिल से उन्होंने आपत्ति जताई है।
मेधावियों ने किया नाम रोशन
राजधानी के मेधावियों ने उच्च अंक लाकर अपने पैरेंट्ïस का नाम रोशन किया है। राजधानी के विभिन्न स्कूलों के मेधावियों ने 99 फीसदी अंक तक लाकर न सिर्फ अपने शिक्षकों बल्कि अभिभावक का भी नाम रोशन किया है। मेधावियों में परीक्षा का आयोजन न होने को लेकर थोड़ा मलाल जरूर है, लेकिन अच्छे नंबर लाकर वे उत्साहित हैं। हालांकि इसकी भरपाई वे आगे करने का प्रयास करेंगे।