आलिया भट्ट-रणवीर कपूर की पैसा वसूल केमिस्ट्री ने जीता दिल
करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फाइनली रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी ने भी अहम किरदार निभाए हैं। कैसी है ये फिल्म और इसे देखना चाहिए या नहीं आपको बताते हैं। तो दिल थाम के पढ़िए मेहरबान और कदरदान हाजिर है शानदार…मजेदार…जबरदस्त रिव्यू।
करण जौहर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पारिवारिक फिल्म में ग्लैमर का तडक़ा उनसे बेहतर कोई नहीं लगा सकता है। फिल्म के ट्रेलर से आपको ये पता ही चल जाएगा की कहानी दो कल्चर पंजाबी और बंगाली के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। जहां एक तरफ रिच पंजाबी फैमली का साड्डा रॉकी है, तो दूसरी तरफ एजुकेटिड बंगाली फैमली। रॉकी और रानी दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। लेकिन इस फिल्म का अलसी लव कपल कोई और है, जिन्हें मिलाने के चक्कर में शुरू होती है रॉकी और रानी की कहानी। फिल्म का एक डायलॉग है कि शादी नुमा गाड़ी की स्टेयरिंग भले ही कपल के हाथ हो पर बैक सीट ड्राइविंग फैमली ही करती है। फिल्म में बस दोनों के परिवार के बीच प्यार…अनबन…इमोशन सब देखने को मिलता है और कहानी को यही आगे बढ़ाता है। फिल्म में की सबसे मजबूत कड़ी इस की कास्ट है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी हर छोटे बड़े कैरेक्टर ने अपने रोल में जान फूंक दी है। फिल्म आपको एक मिनट के लिए भी अपनी सीट छोडऩे पर मजबूर नहीं करेगी। फिल्म देखने के बाद आप यही कहेंगे एंटरटेंमेंट, एंटरटेंमेंट और भरपूर एंटरटेंमेंट से भरी है फिल्म।