जताई खुशी
आज प्रात: काल सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर इंटर कालेज इन्दिरा नगर लखनऊ के भैया/बहनों ने चंद्रयान-3 की गौरवपूर्ण सफलता के उपलक्ष्य में इसरो तथा भारतीय वैज्ञानिकों के स्वागत एवं अभिनन्दन हेतु घोष के साथ पथ संचलन निकाला। संचलन में सभी भैया बहनों, आचार्य,आचार्या , अभिभावक गण,समाज के गणमान्य व्यक्ति, नगर संघ चालक विष्णु जी, विद्यालय के प्रबंधक मदन मोहन गुप्त एवं प्रधानाचार्य गोपाल राम मिश्र ने भी सहभाग किया।