आप का प्रदर्शन
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी लखनऊ में योगी सरकार में चिकित्सीय उपकरणों में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, कहा कि कोरोना काल में भी घोटाला किया गया, यह बहुत ही शर्मनाक है। इस सरकार से जनता तस्त्र है और चिकित्सीय उपकरणों में बंदरबांट किया जा रहा है। इसे लेकर ही आप ने विरोध जताया है।