मुस्लिम धोबियों को मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले तेलंगाना सरकार का फैसला
नई दिल्ली। तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री केसीआर ने मुस्लिम धोबियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के जो भी लोग लॉन्ड्री चलाते हैं या फिर धोबी घाट पर काम करते हैं, उन्हें हर महीने 250 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी। इसके लिए तेलंगाना सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में मुस्लिमों धोबियों से जुड़े लोगों को यह मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पहले यह लाभ पिछड़े वर्ग के धोबियों को दिया जाता था। राज्य में पिछड़े वर्ग के धोबियों के लिए यह योजना 2021 से ही लागू है।
हाल ही में हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय से जुड़े धोबी समुदाय के लोग हैं, उन्हें भी पिछड़े वर्ग से जुड़ी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मुस्लिम धोबियों के लिए 250 यूनिट बिजली फ्री में देने का ऐलान किया है। वहीं, इससे पहले कांग्रेस ने तेलंगाना में गृह ज्योति योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का वादा किया है। बता दें कि तेलंगाना में इस साल के अंत तक चुनाव होंगे। राज्य में कांग्रेस, भाजपा और बीआरएस के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। विधानसभा चुनावों के नतीजों से आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों की दिशा तय होने की उम्मीद है। बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस का दावा है कि केसीआर से बीजेपी से मिले हुए हैं। बीजेपी और बीआरएस में सीक्रेट अलायंस है। लेकिन कांग्रेस के दावों पर केसीआर की बेटी के कविता ने खारिज कर दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि हम कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ हैं।