नफरत और भेदभाव खत्म करने के लिए हमें वोट दें : ओवैसी

  • एआईएमआईएम राजस्थान में पहली बार लड़ रही चुनाव

    4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
    जयपुर। राजस्थान में चुनावी पारा काफी हाई है। इस बार राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी रण में ताल ठोक रही है। इसलिए अब ओवैसी भी जनता को लुभाने के लिए राजस्थान में पहुंच गए हैं।
    जयपुर पहुंचे ओवैसी ने लोगों से नफरत से आजादी, समानता, भेदभाव खत्म करने और भाईचारे को मजबूत करने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया। ओवैसी ने कहा कि लोगों के पास वोट देने के लिए सिर्फ भाजपा और कांग्रेस थी, लेकिन अब उनके पास एआईएमआईएम का विकल्प है। ओवैसी की पार्टी राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है। एआईएमआईएम ने जयपुर के हवामहल, सीकर के फतेहपुर और भरतपुर जिले के कामां में अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। ओवैसी ने कहा कि अगर आप नफरत से आजादी पाना चाहते हैं, हिस्सेदारी और समानता पाना चाहते हैं, भेदभाव खत्म करना चाहते हैं और भाईचारा मजबूत करना चाहते हैं तो एआईएमआईएम को वोट दें।

Related Articles

Back to top button