130 फीट के कैनवास पर उतरी श्रीराम कथा
चित्रांकन शिविर हुआ आयोजित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 130 फीट लंबे कैनवास पर श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों को उकेरने हेतु आयोजित चित्रांकन शिविर अवध के राम सम्पन्न हो गया। दीपोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की शाृंखला में अवध के युवा चित्रकारों द्वारा इन प्रसंगों को उकेरने का कार्य सोमवार को 1090 चौराहे पर आरंभ हुआ था। अयोध्या शोध संस्थान द्वारा आयोजित शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के निदेशक डाक्टर शोभित कुमार नाहर थे।
इस अवसर पर डाक्टर नाहर ने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा अनूठा प्रयास किया गया है। इतने लंबे कैनवास पर श्रीराम कथा के प्रसंगों का चित्रण किया गया है जिसे अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर इसी प्रकार समारोहों का आयोजन कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाती रहनी चाहिए।
समापन समारोह में फ्रेंडशिप बैंड ने भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां की। बैंड के शिवम मिश्रा एवं श्रेया दीक्षित ने भजन सुनाए। उन्होंने मानस की चौपाइयों के अतिरिक्त श्रीराम जानकी..,शिव तांडव, नमो नमो, सांसों की माला पे..सहित कई भजन एवं सूफी गीत सुनाए। यह जानकारी निदेशक डॉ.लवकुश द्विवेदी ने दी ।
ये प्रसंग चित्रित हुए
पुत्रेष्टि यज्ञ, विश्वामित्र आगमन, ताडक़ा वध, सीता स्वयंवर, पंचवटी, स्वर्ण हिरन का आखेट, शबरी प्रसंग, जटायु मोक्ष, राम रावण युद्ध, राज्याभिषेक।
इन कलाकारों ने लिया भाग
सर्वश्री सिद्धार्थ देव, शिवम सिंह, विनय सिंह, अंकित कुमार वर्मा, दीपेन्द्र सिंह राजपूत, दीपक कुमार सिंह, अंकित अग्रहरी, मोहम्मद फैजान, व्योम सिंह चौहान, युवराज।