कमलनाथ को याद आई 2020 की घटना, कहा कुर्सी जाए पर जनता के साथ धोखा नहीं करूंगा
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को उस समय को याद किया जब 2020 में ज्योतोरादित्य सिंधिया सहित कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद राज्य में उनकी सरकार गिरा दी गई थी और उनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी। नर्मदापुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए, कमलनाथ ने कहा कि सीएम के रूप में वह भी एक सौदा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, उन्होंने कहा कि कुर्सी जाती है तो जाए। उन्होंने कहा कि मेरे सीएम बनते ही एक डील हो गई। सीएम होने के नाते मैं भी डील कर सकता था। विधायक मेरे पास आते थे और कहते थे कि उन्हें इतने करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी से डील नहीं करूंगा। कुर्सी जाती है तो जाये।
कमलनाथ ने कहा कि जब विधायक मुझसे कहते थे कि उन्हें करोड़ों मिल रहे हैं, तो मैं कहता था मौज करो, मैं किसी का सौदा नहीं करने वाला। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि मध्य प्रदेश की पहचान उस राज्य के रूप में हो जहां इस तरह के सौदे होते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम एक अच्छे अभिनेता हैं और उनकी ‘झूठ की मशीन’ तेज गति से चल रही है। एमपी कांग्रेस प्रमुख ने कहा, उन्हें 18 साल तक महिलाओं की याद नहीं आई और अब वे उनके लिए ‘लाडली’ बन गई हैं। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को चार अन्य राज्यों के साथ घोषित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा था कि झूठ बोलने के लिए बहुत कलेजा चाहिए होता है। शिवराज जी, आपने मध्य प्रदेश का कोई शहर-कस्बा नहीं छोड़ा, जहां पर आपने बहनों को ?3000 देने का वादा करने वाले होर्डिंग बैनर न लगाए हों। लेकिन आज जब आपने संकल्प पत्र जारी किया तो इस घोषणा का अपने हाथों से गला घोंट दिया। शिवराज जी, आपने खुद अपने हाथों से झूठ की बुनियाद पर खड़ी लाडली बहना योजना बंद कर दी क्योंकि अब तो बहनों को नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 में गैस सिलेंडर 1 जनवरी 2024 से कांग्रेस की सरकार देगी।