आखिरकार खुल ही गया इमामबाड़ा, दर्शकों ने उठाया लुत्फ
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक इमारत आज से खुल गए हैं। लखनऊवासियों को जब इस बात का पता चला कि स्मारक भी खुल गए हैं तो वे उनकी सैर करने निकल पड़े। दर्शक इमामबाड़े की सैर करने पहुंचे और लुत्फ भी उठाया। इससे एक दिन पहले कोरोना काल में बंद पड़े लखनऊ विकास प्राधिकरण के जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क सहित राजधानी के सभी पार्क खोल दिए गए थे।