दिल्ली में जल्द हो सकती है पानी की भारी किल्लत, आतिशी ने बताई वजह, उपराज्यपाल से की अपील
नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को जल्द पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में पानी की आपूर्ति न होने से लाखों परिवारों को परेशानी हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली सरकार में जल विभाग की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी की चिंता बढ़ गई है।
आतिशी ने आज मंगलवार को वित्त सचिव आशीष वर्मा पर जल बोर्ड के सारे फंड बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव ने अगस्त से जल बोर्ड के फंड बंद कर दिए हैं। फंड जारी नहीं किए जाने से सैलरी और रूटीन कामों के लिये भी पैसे नहीं हैं। इसके चलते सभी ठेकेदारों ने काम करने से मना किया है।
उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में राजधानी के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है। इस दौरान गंदा पानी और सीवर ओवरफ्लो हो सकता है। इससे महामारी का खतरा पैदा हो सकता है। ये इमरजेंसी जैसे हालात हैं। जल मंत्री आतिशी ने इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है।