दिसंबर तक होंगी यूपी में एक लाख भर्तियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश में एक बार फिर सीएम योगी का मिशन रोजगार शुरू होने जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पडऩे के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी करने की तैयारी की जा रही है। योगी सरकार रोजगार को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले 4 साल में सरकार ने 4 लाख युवाओं को रोजगार दिया था। अब एक बार फिर योगी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि इस साल दिसंबर तक राज्य में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में सभी विभागों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं वहीं, योगी सरकार में अब तक 1 लाख से ज्यादा महिलाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।
योगी सरकार ने मनरेगा के जरिए 1.50 करोड़ श्रमिकों को ग्रामीण मजदूरों को रोजगार दिया वहीं, राज्य में 5 लाख से अधिक युवाओं को स्टार्ट अप इकाइयों से और 3 लाख को औद्योगिक इकाइयों से रोजगार दिया गया। ओडीओपी के जरिए 25 लाख लोगों को रोजगार मिला। 50 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों से 1 करोड़ 80 लाख लोगों को रोजगार मिला। राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति से 5 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार मिला है।
योगी सरकार ने प्रदेश के 1.30 लाख से अधिक प्रशिक्षित युवाओं को शिक्षकों की नौकरी दी। 40 लाख से अधिक श्रमिकों/मजदूरों की स्किल मैपिंग के बाद उन्हें रोजगार दिया गया।
अगर यूपी में योगी सरकार के कार्यकाल में रोजगार की बात करें तो पिछले 4 साल में युवाओं को जो रोजगार दिया गया है, वह पिछली सरकारों द्वारा 10 साल में दिए गए रोजगार से कहीं ज्यादा है। योगी सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया कोरोना के कारण ठप पड़ी थी, उन्हें चयनित युवाओं को दोबारा शुरू कर नियुक्ति देने का निर्देश दिया गया है. आने वाले समय में शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, ऊर्जा और आबकारी विभाग आदि विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।