करणी सेना प्रमुख की हत्या से 7 महीने पहले पंजाब पुलिस ने राजस्थान को किया था अलर्ट
नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हमलावरों ने 5 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राजस्थान में राजपूत समाज शोकाकुल है. राजपूत समाज ने आज बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है.
राजपूत समुदाय के सदस्य जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का समर्थन करने वाले राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. वहीं अब इस हत्याकांड से एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने गोगामेड़ी की हत्या होने के पहले ही राजस्थान पुलिस को इसे लेकर अलर्ट जारी किया था. हत्या से करीब 7 महीने पहले ही पंजाब पुलिस ने हत्या की साजिश रचे जाने के लिखित इनपुट भेज दिये गये थे.पंजाब पुलिस ने बंठिडा जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा पर हत्या की साजिश को लेकर इनपुट दिया था. इसके अनुसार उसने हत्या की साजिश के लिए उसने एके-47 का इंतजाम भी कर लिया था.