लोस चुनाव में पंजाब में आप से नहीं होगा गठबंधन : राजा वडिंग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लडऩे की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी अन्य दल के साथ गठजोड़ कर 2024 का चुनाव लडऩे का पार्टी आलाकमान की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है। वडिंग ने यह भी कहा कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अगर अगले साल चुनाव लडऩे की रूचि दिखाते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लडऩे के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अबतक पार्टी आलाकमान से संकेत है कि आप सभी 13 सीट से लडऩे की तैयारी कीजिए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जातीय समीकरण और सभी जातियों के प्रतिनिधित्व पर गौर करते हुए उन लोगों के बारे में ब्योरा देने को कहा है जो चुनाव लड़ सकते हैं। वडिंग ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि आलाकमान से यदि कोई संदेश आता है तो वह प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरे पास आएगा. ऐसा कोई संदेश कि आप मिलकर चुनाव लडि़ए या कोई गठबंधन कीजिए, अबतक नहीं आया है। वडिंग ने कहा कि यदि आलाकमान ऐसा कोई संकेत देता है तो तब मैं आपके सामने उसे रखूंगा, आखिरकार आलाकमान जो कहेगा, वही होगा।