2200 करोड़ की लागत से बन रहे फोरलेन का वीडियो वायरल, मचा हडक़म्प
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 2200 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन फोरलेन की पोल टेस्टिंग के दौरान ही खुल गई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सडक़ निर्माण कंपनी ने सफाई पेश की है। तो वहीं सरकारी अमले में हडक़ंप मच गया है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक मिर्जापुर में गुरुवार को फोरलेन की टेस्टिंग को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बेलन बरुंधा के पास पुल एक जगह बैठ गया और गड्ढे में तब्दील हो गया, स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं।
वहीं दूसरी ओर वीडियो सार्वजनिक होने के बाद सडक़ बनाने वाली कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि न सडक़ टूटी है और न ही पुल टूटा है. कंपनी ने कहा कि सडक़ निर्माण के दौरान कंपनी की ओर से टेस्टिंग का काम किया जाता है और उस पर भारी वाहनों को चलाकर उसकी ताकत की जांच की जाती है। कंपनी ने कहा कि अभी सडक़ को जनता के लिए नहीं खोला गया है। जनता के लिए खुलने के बाद भी कंपनी इसके रखरखाव और मरम्मत का काम 5 साल तक करती रहेगी।
बताते चलें कि एनएच-7 को फोरलेन में बदलने का काम चल रहा है। यह फोरलेन वाराणसी को मध्य प्रदेश से जोडऩे का काम करेगी। इसकी कुल दूरी 125 किलोमीटर बताई जा रही है। इस फोरलेन को एक साथ 3 सेक्शन में बांटकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।