हेमंत सोरेन को कल तक का समय

पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी तक के लिए दिया समय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी का समय दिया है। ईडी को उनकी उपलब्धता की सूचना देते हुए आज एक मेल भेजा गया है। पार्टी के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. 27 जनवरी को ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी की तारीख मांगी थी।
ईडी की टीम झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनकी दिल्ली स्थित घर में पहुंची थी लेकिन वह नहीं मिले. ईडी की टीम दिल्ली में सीएम सोरेन की तलाश में शांति निकेतन,मोतीलाल नेहरू मार्ग और झारखंड भवन भी गई लेकिन सीएम नहीं मिले। सोमवार (29 जनवरी) को सीएम सोरेन को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। ईडी की टीम सीएम सोरेन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने 20 जनवरी को रांची में सीएम सोरेन से उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारी दिल्ली पुलिस के साथ दक्षिण दिल्ली के शांति निकेतन भवन सुबह 9 बजे पहुंची थी जबकि इस दौरान प्रेस फोटोग्राफर, रिपोर्टर और कैमरा टीमें बाहर मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button