मैच से एक दिन पहले CSK ने बदला कप्तान, धोनी की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी में बड़ा बदलाव कर सभी को चौंका दिया है। 22 मार्च को आईपीएल का आगाज होना है और पहले मैच में सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, इससे एक दिन पहले सीएसके मैनेजमेंट ने नए कप्तान की घोषणा करते हुए 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है।
आईपीएल 2008 से खेला जा रहा है और पिछले 16 साल में ऋतुराज चेन्नई के सिर्फ चौथे कप्तान हैं। इससे पहले धोनी के अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल चुके हैं। रैना धोनी की गैरमौजूदगी में कमान संभाल रहे थे, जबकि जडेजा को आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले पूरी तरह से नया कप्तान बनाया गया था। हालांकि, टीम का प्रदर्शन उस सीजन बेहद खराब रहा था और आधे सीजन के बाद धोनी ने कप्तानी वापस ले ली थी और 2023 में अपनी कप्तानी में टीम को पांचवीं बार खिताब दिलाया था। अब फिर से टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले धोनी और सीएसके टीम मैनेजमेंट ने सभी को चौंकाया है।