चुनाव आयोग ने BJP नेता सीटी रवि के खिलाफ दर्ज कराई FIR
बेंगलुरु। बीजेपी नेता सीटी रवि के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हिंदुओं को लेकऱ दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। कर्नाटक के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी।
सीईओ ने कहा कि सीटी रवि की सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट को लेकर चिक्कमगलुरु डीईओ ने चिक्कमगलुरु टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराई है। ये केस आईपीसी की धारा 153ए और आरपी एक्ट की धारा 126 के तहत किया गया है। वहीं सीटी रवि ने इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जवाब दिया।
सीटी रवि ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे मेरे खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल मिली है। सनातनी होने के नेता मैंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील टिप्पणी पर जवाब दिया था। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप (चुनाव आयोग) राहुल गांधी के खिलाफ सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं को आहत करने वाले बयानों के लिए दर्ज की गई एफआईआर का विवरण साझा कर सकें।