विवादित टिप्पणी पर फंसे भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, चुनाव आयोग ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत अब फंस गए हैं। चुनाव आयोग ने आज महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की निंदा की है।
आयोग ने एमसीसी उल्लंघनों पर जारी किए गए नोटिसों का जवाब मिलने के बाद अपने आदेश में कहा कि दिलीप घोष और कांग्रेस नेता ने व्यक्तिगत हमला किया और इस तरह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया। चुनाव आयोग ने इसी के साथ कहा कि अब दोनों को आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। इस बार से उनके चुनाव संबंधी प्रचार पर आयोग द्वारा विशेष और अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी।
सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर एक पोस्ट किया था, जिसपर सारा हंगामा हुआ। दरअसल, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची में कंगना को हिमाचल की मंडी सीट से खड़ा किया है, जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें सफाई तक देनी पड़ी और भाजपा ने उन पर हमला भी बोला।
उधर, भाजपा नेता दिलीप घोष ने चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में भाजपा और चुनाव आयोग दोनों ने दिलीप को नोटिस जारी किया था। इसके बाद दिलीप ने सफाई देते हुए माफी मांगी थी।
चुनाव आयोग ने कहा कि चेतावनी नोटिस की एक प्रति पार्टी प्रमुखों को भी भेजी गई है ताकि वे अपने नेताओं को सार्वजनिक डोमेन में प्रचार करते समय सावधान रहने और ऐसी किसी भी अपमानजनक टिप्पणी और एमसीसी दिशानिर्देशों के उल्लंघन से बचने के लिए जागरूक कर सकें।

Related Articles

Back to top button