ममता का BJP पर हमला, “भाजपा नेताओं के हेलीकॉप्टरों की हो जांच”
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयकर विभाग को लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकॉप्टरों की जांच करने की चुनौती दी है। दरअसल, टीएमसी नेताओं ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। पार्टी नेताओं के इस दावे के बाद ही सीएम ममता ने आयकर विभाग को यह चुनौती दी है।
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही BJP
कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का टीएमसी नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहाल कि ट्रायल रन से पहले आयकर विभाग ने अभिषेक बनर्जी के चॉपर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
आईटी अधिकारियों ने बताया कि उनके पास इनपुट था कि चॉपर में पैसा और सोना है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। हम ऐसे काम में शामिल नहीं होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह भाजपा ही है जो ऐसे काम करती है। क्या केंद्रीय एजेंसियों के पास भाजपा नेताओं के चॉपर की तलाशी लेने का साहस है?
भविष्य में चुनाव कराने के लिए भाजपा को हटाना जरूरी: ममता
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए भाजपा एनआईए का इस्तेमाल कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आगे कहा, “अगर आप देश की स्वतंत्रता को बचाना चाहते हैं तो भाजपा को सत्ता से हटाना होगा। तभी देश स्वतंत्र रह पाएगा। अगर ये पार्टी चुनाव जीतती है तो भविष्य में कभी चुनाव नहीं होगा। यह एक निरंकुश सरकार है। वे देश मे एक नेता, एक राष्ट्र, एक भाषण और एक भोजन चाहते हैं।”