ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- मुसलमानों को लेकर झूठ बोलते है PM
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। आज दूसरे चरण में 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। आज दूसरे चरण में 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों में आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है।AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में PDM मोर्चा की संयुक्त जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। और कहा कि बनारस गंगा जमुनी तहजीब का शहर है। यह कबीर और बिस्मिल्लाह खान का शहर है और अब वक़्त आ गया है कि भाजपा, संघ परिवार और जुबान से इंसाफ करने वालों से पूरी तरह छुटकारा चाहिए। यह PDM न्याय मोर्चा सिर्फ इस लोकसभा चुनाव तक नहीं बाकी आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव और इंसाफ मिलने तक बना रहेगा।
PM मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर साधा निशाना:ओवैसी
ओवैसी ने PM मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा कि अब हमारी जुबान मत खुलवाओ नहीं तो बात बहुत दूर तक जाएगी। हमें घुसपैठी कहा जाता है, जबकि हमने मुल्क को आजाद करवाया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें कहा जाता है कि मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं तो पीएम मोदी के कितने भाई हैं। अमित शाह के परिवार में कितने सदस्य हैं। यहां तक की RRS के गोवलकर के परिवार में कितने सदस्य हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इतना भी झूठ मत बोलो मोदी जी !
इतना ही नहीं AIMIM नेता ने मुख़्तार अंसारी की मौत को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि मोदी का गारंटी का मतलब है मुसलमानों से नफरत करना है। उन्होंने कहा- मैं किसी बाप से डरने वाला नहीं है, मैं कहता हूं कि मुख्तार अंसारी एक नेक दिल का इंसान था, वह न्यायिक हिरासत में था, ज़हर देकर मार दिया उसे वो एक शहीद है।