संजय राउत का शिंदे-फडणवीस पर तंज… कहा- चोरों-बदमाशों की सरकार ने 2 साल पूरे किए

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को बड़ा झटका लग सकता है... अजित पवार की एनसीपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और कोल्हापुर जिला अध्यक्ष एवाई पाटिल शरद पवार की पार्टी में शामिल हो सकते हैं... देखिए रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस खत्म होने के बाद… अब पूरे महाराष्ट्र की नजर विधानसभा चुनाव पर है…. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं…. दूसरी ओर नेताओं ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों से मुलाकातें बढ़ा दी हैं…. कुछ नेता टिकट पाने के लिए वरिष्ठों को मनाने में लगे हैं…. ऐसी भी संभावना है कि कुछ नेता अपनी सुविधा के चलते पार्टी बदल सकते हैं…. आपको बता दें कि कोल्हापुर में अजित पवार की पार्टी एनसीपी को बड़ा झटका लगने की संभावना है…. अजित पवार की एनसीपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और कोल्हापुर जिला अध्यक्ष एवाई पाटिल के शरद पवार की पार्टी में प्रवेश की प्रबल संभावना है…. और उन्होंने अजित पवार गुट के कोल्हापुर जिला अध्यक्ष एवाई पाटिल ने शरद पवार से मुलाकात की है…

2… दिल्ली में नीतीश कुमार की अगुआई में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र सरकार के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज देने की मांग रखी गई है…. इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है… और उन्होंने कहा कि हम ‘या’ पर समझौता नहीं कर सकते हमें दोनों चाहिए… आपको बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा… और विशेष पैकेज दोनों जरूरी है…. एक तो राज्य के दीर्घकालिक विकास के लिए है… और दूसरा निवेश के लिए है… यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इनमें से एक पर समझौता कर रहे हैं… और उन्होंने ये भी कहा कि वित्त आयोग के पैरामीटर में बदलाव होना चाहिए…. सरकार पर दबाव डालें आपकी सरकार है केंद्र से क्यों नहीं कहते…

3… उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है… बता दें कि अपना दल (कमेरावादी) ने सबसे पहले इन चुनावों के लिए सियासी कवायद तेज करते हुए बड़ा ऐलान किया है….. अपना दल (कमेरावादी) की शीर्ष नेता एवं विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में PDM (पिछड़ा-दलित-मुसलमान) गठबंधन के घटक दलों की बैठक की… और उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के एजेंडे का ऐलान कर दिया… वहीं पल्लवी पटेल ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पीडीएम गठबंधन बनाया गया था…. लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बने पीडीएम गठबंधन ने कम समय में ही 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे… वहीं अब पूरी तैयारी और दमखम के साथ यूपी उपचुनाव के सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे…

4… दिल्ली में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर पहली बार नीतीश कुमार ने बयान दिया है… वहीं जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संजय झा की नियुक्ति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने उन्हें राज्यसभा भेजा है…. वह यहां का काम देखेंगे,… राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय करेंगे…. और उन्होंने कहा कि  पहले से ही कई राज्यों का प्रभार दिया गया था… इसलिए मैंने उनका नाम प्रस्तावित किया और सभी ने स्वीकार कर लिया… वहीं बिहार के सीएम ने कहा कि अब ये यहां रहेंगे तो पूरा का पूरा सब जगह का काम देखेंगे… और सब लोगों से बात करेंगे ये अच्छा रहेगा….

5… उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने नीट एग्जाम… और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला…. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर देश में आरक्षण के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि… जब से भाजपा सत्ता में आई है… और उन्होंने आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की है…. साथ ही उन्होंने नीट पेपर लीक मामले पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा…. बता दें कि अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वे आरक्षण के मूल सिद्धांतों के खिलाफ काम कर रहे है…. भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, आदिवासी) के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर रही है…. वे लगातार ऐसा कर रहे हैं… उन्हें पता चल गया है कि जागरूक नागरिक उनके खिलाफ मतदान कर रहे हैं…. कुलपति के रूप में पीडीए परिवार का कोई सदस्य नहीं है… जेएनयू में 15 प्रतिशत से अधिक पीडीए कर्मचारी नहीं हैं. वे पीडीए के पक्ष में नहीं हैं….

6… सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले ब्यूरोक्रेसी में कुछ ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया… जिनमें अनुभव और दक्षता हो… साथ ही सत्यनिष्ठा के साथ-साथ कार्य करने के प्रति जीवटता और जुझारूपन भी हो…. बता दें कि कड़ी परीक्षा के बाद बनी टीम योगी के एक ऐसे ही अहम सदस्य आईएएस मनोज कुमार सिंह है…. जिन्होंने आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया है….आपको बता दें कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह की पहचान ‘परफॉर्मर’ की रही है…. सीनियर मोस्ट अधिकारी के रूप में अधिक अनुभव, दक्षता, कर्तव्यपरायणता, डिलीवरी देने की क्षमता, कॉम्पिटेंसी के साथ मनोज कुमार सिंह ब्यूरोक्रेसी में एक प्रतिष्ठित नाम है…. यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अब तक के कार्यकाल में मनोज कुमार सिंह पर लगातार भरोसा जताया है….

7… कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हमेशा अपने बयानों की वजह से आए दिन चर्चा में बने रहते हैं… इस बीच अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी जमकर निशाना साधा है…. अजय राय ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर घोटाले के आरोप लगाये हैं… और उन्होंने कहा हैं कि उपचुनाव और 2027 में समाजवादी पार्टी… और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी…. बताया जा रहा है कि अजय राय आज फिरोजाबाद की शिकोहाबाद में समाजवादी पार्टी के सिरसागंज के विधायक सर्वेश यादव के घर निजी कार्य से गए हुए थे…. वहां उन्होंने मीडिया से बात- चीत के दौरान राम मंदिर घोटाले और उपचुनाव को लेकर बात की….

8… महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं…. इस पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा हमला बोला…. और उन्होंने कहा कि चोरों और बदमाशों की सरकार ने महाराष्ट्र में दो साल पूरे कर लिए हैं…. शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आज विज्ञापन देखा…. इसके माध्यम से मुझे पता चला कि चोरों और बदमाशों की सरकार ने महाराष्ट्र में दो साल पूरे कर लिए हैं…. ये दो साल धोखाधड़ी के हैं… एक बेईमान, संविधान विरोधी सरकार बनी… नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उस असंवैधानिक सरकार को ताकत दी… आपको बता दें कि संजय राउत ने कहा कि तटस्थ रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष ने पक्षपातपूर्ण निर्णय देकर इस सरकार को बचाया…. और राज्यपाल ने असंवैधानिक बहुमत परीक्षण का आदेश दिया…. इन सभी ने इस सरकार को बनाने में अवैध और असंवैधानिक काम किए… इस अवैध सरकार का जन्म हुआ और इसे कानूनी रूप से बरकरार रखा गया….

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button