12 बजे तक की बड़ी खबरें

बजट ऐलान के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है… सेंसेक्स में जहां डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बजट ऐलान के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है… सेंसेक्स में जहां डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है… वहीं दूसरी ओर निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है…. जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है…

2… आंध्र प्रदेश को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया… बता दें कि वित्त मंत्री ने आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है…. इसके जरिए राज्य का विकास किया जाएगा…. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टियों के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाने के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी…. कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के राज्य के लिए खास ऐलान किया जाएगा…

3… बिहार को मिली चार एक्सप्रेस वे की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में बनी एनडीए सरकार ने बिहार को बड़ी सौगातें दी है…. बता दें कि केंद्र ने दो नए एक्सप्रेस वे को ना केवल मंजूरी दी है…. बल्कि इसके लिए 26000 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिए हैं…. इसी प्रकार भारतमाला प्रोजेक्ट के भी दो एक्सप्रेस वे को गति देने की कोशिश की है….

4… वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

संसद में रोजगार पर बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है… वहीं सरकार ने कहा है कि रोजगार देने वाले संस्थाओं को सरकारी मदद की जाएगी… आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने 10 लाख युवाओं को EPFO का फायदा देने का भी ऐलान किया है…. इससे कर्मचारियों को आर्थिक मदद मिल पाएगी….

5… बजट में प्राकृतिक खेती पर खास ध्यान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की…. बता दें बजट में फसलों का उत्पादन बढ़ाने पर फोकस किया गया है…. जिसको लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती पर जोर रहेगा…. वहीं अगले दो सालों में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए मदद की जाएगी….और 10 हजार बायो इनपुट सेंटर बनाए जाएंगे…. जिससे किसानों को कई तरह की मदद मिलेंगी…

6… सांसदों ने बजट के खिलाफ किया प्रदर्शन

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट से महाराष्ट्र के सांसद नाराज हो गए हैं… जानकारी के अनुसार सांसदों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में महाराष्ट्र की अनदेखी का आरोप लगाया है…. इसी के साथ, सदन के बाहर सांसदों ने ‘मोदी सरकार मुर्दाबाद’ और ‘हाय-हाय’ के नारे लगाए….

7… बजट को लेकर कांग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन

मोदी सरकार के बजट में पंजाब के लिए कुछ नया ऐलान नहीं होने पर… कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया… वहीं बजट भाषण के बाद पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए… आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि हमारी मांग थी… पंजाब को कुछ नहीं दिया… बॉर्डर स्टेट है… आज हमारे साथ धोखा किया गया है… वहीं पंजाब को बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली इसलिए ऐसा हुआ है….

8… अगले पांच साल तक मिलेगा 5 किलो मुफ्त राशन

बजट 2024 की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत मिल रहे 5 किलो मुफ्त अनाज की डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा की है… बता दें कि सीतारमण ने कहा है कि अब यह मुफ्त अनाज अगले 5 साल तक दिया जाएगा…. वहीं मुफ्त अनाज को लेकर की गई इस घोषणा को हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है….

9… मुश्किलों में आईएएस पूजा खेडकर

आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं…. वहीं अब पूजा का एक और सार्टिफिकेट विवादों में है…. और जांच में पता चला है कि नौकरी हासिल करने के लिए पूजा खेडकर ने अपनी आय कम दिखाई थी…. इसके लिए अपने माता पिता के बीच तलाक के पेपर जमा किए थे… वहीं इस संबंध में केंद्र सरकार ने रिपोर्ट तलब की है…

10… शाह के बयान पर अजीत पवार गुट के नेताओं ने जताई आपत्ति

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अजीत पवार गुट के नेताओं ने आपत्ति जताई है…. और उन्होंने कहा कि शरद पवार पर ऐसी टिप्पणियां अनुचित हैं… आपको बता दें कि अमित शाह ने अपने एक बयान में शरद पवार को भ्रष्टाचार का सरगना कहा था…. हालांकि अजीत पवार अभी तक मौन हैं….

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button