03 बजे तक की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है.... वहीं अब महायुति की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गई गई है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है…. वहीं अब महायुति की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गई गई है…. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान में कहा कि अगला मुख्यमंत्री महागठबंधन से होगा…. और आगामी चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा….
2… बजट को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान
बजट को लेकर संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह बजट एनडीए सरकार का पहला बजट है…. मोदी सरकार का पहला नहीं है…. हम देखना चाहते हैं कि नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कितना प्रभाव डालेगें…. वहीं अगर अच्छा बजट होगा तो हम स्वागत करेगें…. इस देश में बेरोजगारी है, महंगाई है और जीएसटी है…
3… विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी शिवसेना (यूबीटी)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं…. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की उनके आवास मातोश्री पर सीपीआई (एम) के राज्य स्तरीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई…. इस दौरान इस बात पर सहमति जताई गई कि हमें महा विकास अघाड़ी के नेतृत्व में लोगों को मजबूती से एकजुट करना चाहिए…
4… नीट यूजी 2024 परीक्षा मामले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नीट यूजी 2024 परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है…. इस बीच सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है…. कमेटी के मुताबिक, विवादित सवाल का जवाब ‘D’ बताया है….
5… जेल से नेता नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया…. इस याचिका में चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी कि गिरफ्तार नेताओं को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस मोड के माध्यम से प्रचार करने की अनुमति दी जाए…. बता दें कि कोर्ट ने मौखिक रूप से करते हुए कहा कि याचिका गलत इरादों से दायर की गई है…. वहीं इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने खारिज किया है….
6… कांग्रेस ने जेडीयू की मांग को लेकर कसा तंज
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर मोदी सरकार ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है…. जिसके बाद कांग्रेस ने जेडीयू के विशेष राज्य की मांग को लेकर तंज कसा है… और नीतीश कुमार की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश की है…. वहीं, दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश की टीडीपी भी विपक्ष के टारगेट पर आ गई है…
7… नीट- परिसीमन के खिलाफ कर्नाटक सरकार
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने सोमवार रात को एक कैबिनेट बैठक कर बड़े फैसले लिए हैं…. इस बैठक में उसने तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी है…. ये तीनों प्रस्ताव राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET), ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के खिलाफ हैं…
8… आर्थिक सर्वेक्षण पर कांग्रेस ने जमकर साधा निशाना
केंद्र सरकार की ओर से पेश आर्थिक सर्वेक्षण पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है… कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि क्या सावन माह के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण मांसाहार को बढ़ावा दे रहा है… और उन्होंने आगे लिखा कि चावल, गेहूं, या यहां तक कि बाजरा, दालें और तिलहन का उत्पादन करके छोटे किसानों की आय नहीं बढ़ाई जा सकती है…. और उन्हें उच्च मूल्य वाली कृषि- फल और सब्जियां, मछली पालन, मुर्गी पालन, डेयरी और भैंस के मांस की ओर बढ़ने की जरूरत है….
9… ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई स्थानों पर रेल लाइनों को बढ़ाने के लिए… और नई ट्रेनों के परिचालन के लिए रेल मंत्री से बात की…. साथ ही जो ट्रेनें बंद हो गई हैं… उनको दोबारा चलाने की भी मांग की है…. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार और नए निर्माण की गति को बढ़ाने की मांग की है….
10… आतंकवादी की नापाक हरकत नाकाम
पाकिस्तान की ओर से लगातार जम्मू रीजन में दहशत फैलाने की साजिशें रची जा रही हैं…. बता दें कि आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं…. वहीं सोमवार तड़के आतंकियों ने राजौरी जिले में एक सैन्य चौकी और ग्राम रक्षा दल सदस्य के आवास पर हमले की कोशिश की… इसे सेना ने नाकाम कर दिया…