7 बजे तक की बड़ी खबरें

केंद्रीय बजट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर मुख्य बातें सामने आ गईं तो सरकार की पोल खुल जाएगी....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः केंद्रीय बजट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर मुख्य बातें सामने आ गईं तो सरकार की पोल खुल जाएगी…. सरकार गलत है और दिखावा कर रही है…. वहीं इस बजट में कुछ भी नहीं है और यह केवल गुमराह करने वाला है…..

2बजट का जयंत चौधरी ने बताया सच

बजट पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है… वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि बजट भाषण के केंद्र में युवा और कौशल विकास था…. वहीं कांग्रेस द्वारा घोषणापत्र की नकल बताए जाने को लेकर जयंत ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में है… उनके लिए कुछ भी बोलना काफी आसान है…. आपको बता दें कि इंटर्नशिप पर भी बड़ा एलान किया गया है….

3अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है…. इस बीच फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है…. और उन्होंने कहा कि यह जो अल्पमत की सरकार है उसे बचाने का बजट है…. इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है…. यह भाजपा को महंगा पड़ेगा…

4… शिक्षामित्र 25 जुलाई को मनाएंगे काला दिवस

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के नेतृत्व में सभी जिलों में शिक्षामित्र 25 जुलाई को काला दिवस मनाएंगे… बता दें कि वर्ष 2017 में इसी दिन शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किया गया था… तब से शिक्षामित्र आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं…

5… एलयू में होगा 6 विषयों में ऑनलाइन एमए

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन के तहत छह विषयों में ऑनलाइन एमए पाठ्यक्रम शुरू किया जाना है…. इसे लेकर विश्वविद्यालय में फैकल्टी बोर्ड की बैठक हुई… वहीं इस बैठक में इन कोर्सों से संबंधित प्रोग्राम प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर चर्चा हुई…

6… आंतरिक कलह को शांत करने के लिए शीर्ष नेतृत्व गंभीर

उत्तर प्रदेश भाजपा में चल रहे आंतरिक कलह को शांत करने को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है… जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग के गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के बाद यूपी के मसले पर अलग से बैठक हो सकती है… इसमें पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे…. वहीं, यूपी के सीएम योगी के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन भी मौजूद रहेंगे….

7… निगमों-बोर्ड में जल्द हो सकती है नियुक्ति

भाजपा पदाधिकारियों में छाए असंतोष को दूर करने के लिए जल्द ही उन्हें प्रदेश के विभिन्न निगमों और बोर्ड में नियुक्त किया जाएगा… बता दें कि इस मुद्दे पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर मंथन किया…

8… प्लाट आवंटन घोटाले में चार लोगों को सजा

सीबीआई अदालत ने 1987 से 1999 के बीच किए गए प्लाट आवंटन घोटाले में सजा सुना दी है… आपको बता दें कि मामले में एलडीए के तत्कालीन संयुक्त सचिव आरएन सिंह, क्लर्क आरएन द्विवेदी समेत चार दोषी पाए गए थे… और मामले की जांच सीबीआई,लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने की थी….

9… पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी

लोकसभा चुनाव में बुरे प्रदर्शन के चलते यूपी भाजपा में शुरू हुए आंतरिक कलह के बीच… 27 जुलाई को पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अहम बैठक कर सकता है… वहीं इस दिन प्रदेश के सीएम योगी नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शिरकत करने दिल्ली आएंगे…. आपको बता दें कि इसी दिन उनकी पीएम मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक हो सकती है…

10… बजट ने निराश किया- शिवपाल यादव

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह औसत, अर्थहीन, भ्रामक और दीर्घकालिक दृष्टि के अभाव वाला बजट है… वहीं देश के सर्वाधिक आबादी वाले सूबे को इस बजट ने निराश किया है…

 

 

Related Articles

Back to top button