अमृत महोत्सव पर एक माह तक सांस्कृतिक कार्यक्रम करेगा RSS
19 नवंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम
कानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अमृत महोत्सव के अवसर पर एक माह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। कानपुर प्रांत में ये आयोजन 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जन्म तिथि से शुरू होंगे। इस संबंध में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कानपुर प्रांत के प्रचारक श्रीराम ने कहा कि इसके लिए अमृत महोत्सव आयोजन समिति कार्यक्रम तय करेगी। संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों में पूरी तरह सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के नाम पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कानपुर प्रांत में भी अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने कई तरह के कार्यक्रमों की योजना बनाई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक ग्राम, नगर, बस्ती में आयोजन समिति द्वारा निर्धारित किए गये कार्यक्रमों में तन, मन, धन से सहयोग करेंगे। संघ की ओर से पूरे प्रांत में स्वयंसेवकों को सक्रिय करने तथा अमृत महोत्सव आयोजन समिति का सहयोग करने के लिए प्रांत स्तर पर दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। प्रांत के प्रचार प्रमुख डा अनुपम तथा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ पूरे प्रांत में इन कार्यक्रमों को देखेंगे। ये अमृत महोत्सव आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहेंगे।