कंगना ने आजादी को बताया भीख, वरुण बोले इस सोच को पागलपन कहूं या देशद्रोह
अभिनेत्री ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था 2014 में मिली असली आजादी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क, नई दिल्ली। भाजपा नेता और सांसद वरुण गांधी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के 1947 की आजादी को भीख बताए जाने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?
इससे पहले कंगना रनौत ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वह आजादी नहीं बल्कि भीख थी। कंगना इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है। यही नहीं कंगना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। लोगों ने कहा कि कंगना हजारों कुर्बानियों को भीख बता रही हैं। गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही में मोदी सरकार ने पद्मश्री से नवाजा है।