मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में नानी और मामा की दर्दनाक मौत 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत की स्टार शूटर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक भीषण सड़क हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई है। ये हादसा हरियाणा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड के पास हुआ, जहां स्कूटी और ब्रेजा कार की भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर की नानी और मामा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले में  थाना शहर प्रभारी समेत पुलिस टीमें कार चालक की तलाश में जुटी हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मनु भाकर के मामा युद्धवीर का घर महेंद्रगढ़ बाइपास पर स्थित है। वे स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। उनकी मां सावित्री देवी पीछे बैठी थीं। उन्‍हें अपनी मां को लोहारू चौक के नजदीक अपने छोटे भाई के घर ड्रॉप करके ड्यूटी के लिए निकलना था। जब वे महेंद्रगढ़ रोड स्थित कलियाणा मोड़ पहुंचे तो सामने से रॉन्‍ग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आगे की जांच जारी है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
  • शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि कार तेज रफ्तार में गलत साइड से आ रही थी।
  • पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें तैनात की हैं।

 

Related Articles

Back to top button