वर्तमान गोदी मीडिया पर करारा प्रहार

  • देश भर के साहित्य प्रेमियों का जमावड़ा
  • भोपाल में नीलम जयंती शब्द उत्सव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। भोपाल में मध्यप्रदेश साहित्य सम्मेलन का नीलम जयंती शब्द उत्सव मनाया गया। इसमें देश के अनेक राज्यों के साहित्यकारों ,कथाकारों, कवियों, उपन्यासकारों , बुद्धिजीवियों ,कलाकारों, पत्रकारों ,संपादकों और समाज के अनेक वर्गों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। चार दिन तक चले इस जलसे में भारत के प्रतिनिधि सरोकारों और उनकी साहित्य में मौजूदगी पर विचारोत्तेजक मंथन हुआ।
इसमें जाने माने कवि पद्मश्री राजेश जोशी,कृषि विषयों के मशहूर लेखक पद्मश्री बाबूलाल दहिया , संस्कृत के विद्वान डॉक्टर राधावल्लभ त्रिपाठी, कथाकार और चिंतक शशांक ,जाने माने प्रसारक राजीव शुक्ल ,शीर्षस्थ कथाकार – हरीश पाठक ,कवि और पत्रकार डॉक्टर सुधीर सक्सेना ,वरिष्ठ पत्रकार-लेखक और बायोपिक निर्माता – निर्देशक राजेश बादल , वरिष्ठ संपादक जे पी दीवान ,प्रखर गांधीवादी पत्रकार डॉक्टर राकेश पाठक ,कवि -पत्रकार विष्णु नागर मौजूद रहे।

मिस्टर मीडिया पुस्तक का लोकार्पण

वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल की पुस्तक मिस्टर मीडिया का लोकार्पण भी हुआ। यह पुस्तक भारतीय पत्रकारिता के तमाम अवतारों की मौजूदा भूमिका का समीक्षात्मक अध्ययन है । कऱीब तीन दशक तक एशिया के सबसे बड़े प्रकाशन संस्थान नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक रहे पंकज चतुर्वेदी इसके सूत्रधार हैं। पंकज ने सेवानिवृत होने के बाद अपना प्रकाशन संस्थान प्रवासी प्रेम पब्लिकेशंस प्रारंभ किया है। मिस्टर मीडिया इसी संस्थान की प्रस्तुति है और भारतीय हिंदी पत्रकारिता के एक महानायक सुरेंद्र प्रताप सिंह को समर्पित है ।

Related Articles

Back to top button