दिल्ली MCD: मेयर पद के नाम पर आम आदमी पार्टी ने लगाई मुहर
Aam Aadmi Party approved the name of the post of mayor

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मेयर पद को लेकर पीएसी की बैठक की जिसमे मेयर पद के नाम पर मुहर लगा दी है। शैली ओबेरॉय मेयर पद और MCD के डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद के नाम पर मुहर लगाई गई है। वहीँ स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के तौर पर अनिल मलिक, और सारिका चौधरी समेत कई और लोगों के नाम तय हुए हैं। बता दें दिल्ली में मेयर के लिए 6 को मतदान होना है 27 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। MCD में मेयर का कार्यकाल 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक के लिए होता है। इसलिए पहले महापौर का कार्यकाल सिर्फ 31 मार्च तक के लिए होगा। सदन की बैठक मिंटो रोड पर MCD के मुख्यालय, सिविक सेंटर में आयोजित की जाएगी।