आम आदमी पार्टी के विधायक देवेन्द्र सिंह ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा ‘ऐसा लगता है पाकिस्तान में रह रहे’,

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक ने अपने एक बयान से अपनी है पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. पंजाब के धर्मकोट से विधायक देवेंद्रजीत सिंह ने आप सरकार पर अपने क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में मेरी विधानसभा सीट में स्वास्थ्य से जुड़ा कोई भी प्रोजेक्ट नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि मोगा के साथ ऐसा व्यवहार क्यों. क्या मोगा पंजाब का हिस्सा नहीं है. ऐसा लगता है कि हम पाकिस्तान में रह रहे हैं. आप विधायक ने ये बयान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दिया.
उनके इस बयान से पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने कहा कि धर्मकोट पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) को उप-मंडलीय अस्पताल में अपग्रेड करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है. मंत्री ने कहा कि पीएचसी आठ किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट ईसे खान के अंतर्गत आता है.
मंत्री ने कहा, धर्मकोट में ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है. पंजाब राज्य में पहले से ही पांच ट्रॉमा सेंटर चल रहे हैंज् जालंधर, पठानकोट, खन्ना, फिरोजपुर और फाजिल्का में.
मंत्री के बयान पर आप विधायक ने कहा कि धर्मकोट सीट पिछड़ा इलाका है. उन्होंने कहा, हम भी पंजाब के निवासी हैं और हमारा जिला मोगा है. हमारी सरकार ने धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र को एक भी स्वास्थ्य संबंधी परियोजना नहीं दी है. कोट ईसे खां सीएचसी में एमबीबीएस डॉक्टरों के आठ में से केवल दो पद अभी तक भरे गए हैं. मोगा के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है.
उन्होंने कहा कि पहले 300 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की गई थी, उनमें से केवल चार डॉक्टर मोगा को दिए गए. अब 255 एमबीबीएस डॉक्टरों में से केवल चार मोगा को दिए गए हैं. मलेरकोटला एक छोटा जिला है और मोगा को दिए गए चार डॉक्टरों की तुलना में वहां 28 एमबीबीएस डॉक्टर तैनात हैं.
देवेंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि मोगा के साथ ऐसा व्यवहार क्यों. क्या ये पंजाब का हिस्सा नहीं है. ऐसा लगता है कि हम पाकिस्तान में रह रहे हैं.
देवेंद्रजीत सिंह धर्मकोट विधानसभा से विधायक हैं. वह आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के सुखजीत सिंह काका को शिकस्त दी थी. देवेंद्रजीत सिंह को इस चुनाव में 65 हजार 378 वोट मिले थे तो वहीं सुखजीत सिंह को 35 हजार 406 वोट मिले थे.