यूपी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी,जानें किसे मिला टिकट
Aam Aadmi Party's third list for UP elections released, know who got the ticket
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं। जिसमें डॉक्टर और इंजीनियर के अलावा समाजसेवी और बिजनेसमैन शामिल हैं। पार्टी ने आगरा की फतेहपुरी सीकरी से नाजिर खान, इटावा से डॉ. शिव प्रताप सिंह राजपूत, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से शेलेंद्र वर्मा और लखनऊ कैंट से इंजीनियर अजय कुमार को मैदान में उतारा है।
नया साल, नई राजनीति
आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD, 9 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 13 ग्रेजुएट शामिल हैं।
इस बार यूपी में चलेगी झाड़ू pic.twitter.com/Fv0qLS2Wwm
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) January 21, 2022
बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने यूपी की 150 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। यही नहीं, इसके बाद 18 जनवरी को दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी।
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह के मुताबिक, बदलाव की राजनीति और गंदी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय सहमति से प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है।