दिल्ली में नगर निगम चुनाव में आप का जलवा कायम

AAP continues to dominate in municipal elections in Delhi

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के डेढ़ महीने बाद आज यानी 22 फरवरी को मेयर चुनाव में जीतने वाली आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय ने जीत हासिल की है। बता दें शैली ने भाजपा की रेखा गुप्ता को हरा कर जीत दर्ज करवाई है। शैली को चुनाव में 116 वोट मिले हैं। आज सुप्रीम कोर्ट के के फैसले के बाद शांतिपूर्व तरीके से चुनाव हो सका। आम आदमी के टिकट पर शैली ओबरॉय ने दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है। बता दें दिल्ली में मेयर पद के लिए शैली पहली महिला है जो पार्षद चुनी गई हैं। दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में डिप्टी मेयर पद पर भी आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। AAP प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर पद का चुनाव जीता है। आले इकबाल को 147 वोट मिले। वहीं BJP कमल बांगड़ी को 116 वोट मिले. इससे पहले दिल्ली को नया मेयर मिल गया. सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया, जिसमें आम आदमी पार्टी उम्मीदवार शैली ओबराय को दिल्ली के मेयर के रूप में चुन लिया गया. शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले गौरतलब है कि अब तक आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान की वजह से तीन बार बुलाई गई एमसीडी सदन की बैठक स्थगित हो चुकी थी. इसके बाद आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी. उन्होंने एल्डरमैन के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे. एक लंबे इंतजार के बाद दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप में नया मेयर मिल गया।

Related Articles

Back to top button