आप ने आजमगढ़ से रमेश और बलिया से दयानंद को उतारा चुनाव मैदान में

जारी की 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, आप सांसद संजय सिंह ने दी जानकारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनावों के लिए 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। अब तक पार्टी ने प्रदेश में 377 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट कर लिस्ट की जानकारी दी।
संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से 12 प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी घोषित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए पूरी तरह से चुनाव में जुट जाने की अपील की है। आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा सीट से रमेश कुमार पांडेय, मेहनगर सीट से गीतांजलि राघव, बलिया की बेलथरा रोड विधान सभा सीट से दयानंद राम, बलिया की फेफना सीट से लक्ष्मण सेंगर, भदोई की औराई से महेन्द्र कुमार चौधरी, देवरिया से हरिनारायण चौहान, जौनपुर की मछलीशहर सीट से प्रेम चंद्र गौतम, जौनपुर की मडिय़ांव से अच्छे लाल यादव, कुशीनगर की पडरौना से रविशंकर सिंह, सोनभद्र की दुधी से पुष्पा देवी, सोनभद्र की घोरावल से जय शंकर पांडेय, संतकबीरनगर की खलीलाबाद से सुबोध यादव को टिकट दिया गया है। आप ने तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों को बदल दिया है। नए प्रत्याशियों में आजमगढ़ से कृपाशंकर पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि देवरिया की बरहज से गिरेन्द्र प्रताप यादव को और महाराजगंज अमरनाथ पासवान को टिकट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button