AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत
4PM न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और AAP नेता सत्येन्द्र जैन को शुक्रवार (18 अक्टूबर) को जमानत मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 18 महीने से जेल में बंद सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है, उन्हें 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरना होगा। ऐसे में अब जल्द ही सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आ जाएंगे।
इस दौरान राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन को लंबे समय तक कारावास का सामना करना पड़ा है। सत्येंद्र जैन जमानत के हकदार है। कोर्ट ने आगे कहा कि वह गवाहों से संपर्क नहीं करेंगे। मुकदमे को प्रभावित नहीं करेंगे और भारत से बाहर यात्रा नहीं करेंगे। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येन्द्र जैन की जमानत मिल गई है। सत्येन्द्र जैन को ED ने 30 मई, 2022 को कथित तौर पर उनसे जुड़ी 4 कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह लंबे समय से न्यायिक हिरासत में थे। जैन को जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई।