आप प्रवक्ता का बीजेपी पर हमला, कहा –“केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं तो राहुल गांधी को क्यों नहीं?”

आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रवक्ता ने कहा कि जब दिल्ली के सिटिंग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं तो नेशनल हेराल्ड में राहुल गांधी को क्यों नहीं किया जा रहा, जबकि पिछले 10 सालों से सभी एजेंसीज सरकार के पास है.

आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रवक्ता ने कहा कि जब दिल्ली के सिटिंग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं तो नेशनल हेराल्ड में राहुल गांधी को क्यों नहीं किया जा रहा, जबकि पिछले 10 सालों से सभी एजेंसीज सरकार के पास है.

प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड एक ओपन एंड शट केस है. 10 सालों से एजेंसीज बीजेपी के पास हैं, लेकिन सभी लोगों ने देखा है कि यहां कांग्रेस का कोई नेता अरेस्ट ही नहीं हुआ. जबकि सरकार ने अरविंद केजरीवाल को जो एक सीटिंग चीफ मिनिस्टर थे उन्हें फर्जी केस बनाकर बिना किसी सबूत के और कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना गिरफ्तार कर सकते हैं.

‘चुनाव के समय नेशनल हेराल्ड का मुद्दा उठाती है बीजेपी’
उन्होंने कहा कि बीजेपी 10 सालों में चुनाव के आसपास नेशनल हेराल्ड के मामले को उठाती है लेकिन किसी को अरेस्ट नहीं होता. ऐसा क्यों है ? क्योंकि ये दोनों पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) की मिली भगत है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सिर्फ चुनाव आने से पहले मुद्दे को भुनाते हैं उसके बाद ये मुद्दा ठंडा हो जाता है. कक्कड़ ने कहा कि अगर ये दोनों पार्टियां एक नहीं हैं तो राहुल गांधी को भी अरेस्ट किया जाए जिनके ऊपर आप 10 साल घपला करने का आरोप बीजेपी लगा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास सारी एजेंसी हैं तो क्यों अरेस्ट नहीं किया जा रहा जबकि केजरीवाल को तो अरेस्ट कर लिया था.

AAP प्रवक्ता ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में शिक्षा पर काम किया होता तो आज ना कोई पकौड़े तलने पर मजबूर होता और ना ही कोई पंचर लगाने पर मजबूर होता. उन्होंने कहा कि आज अंबेडकर जयंती है कम से कम आज के दिन तो पीएम को शिक्षा के लिए कुछ करना चाहिए. पीएम पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, 2014 से लगातार भाषा का स्तर गिरता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, लेकिन इस तरह से बोलना प्रधानमंत्री को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता.

‘वक्फ की संपत्तियों को हड़पना चाहती है सरकार’
वहीं वक्फ संशोधन बिल पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी जो वक्फ अमेंडमेंट बिल लेकर के आई है, वो संविधान के अनुच्छेद 26 के बिल्कुल विपरीत है. ये असंवैधानिक संशोधन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक ही मकसद है वक्फ की संपत्तियों को हड़पना है और अपने पूंजीपति दोस्तों को देना है. प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ऐसे ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों की संपत्तियों को हड़प कर अपने पूंजीपति मित्रों को बांटेगी.

PM मोदी पर AAP प्रवक्ता का तंज
इसके साथ ही भगौड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी और भारत प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सवाल किया कि चौकसी को किसने देश से भगाया. उन्होंने भगाने का वाला कौन था सरकार पहले ये बताए. उन्होंने कहा कि क्या उन्हें भारत ला पाएगी बीजेपी की सरकार और अगर ले आती है तो कहीं प्रधानमंत्री मोदी जी उनको मन से माफ तो नहीं कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर 6 महीने में ये माहौल बनाती है कि नीरव मोदी आएगा, दाउद इब्राहिम आएगा, मेहुल चौकसी आएगा, विजय माल्या आएगा लेकिन अभी तक कोई नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button