Ambedkar Jayanti 2025: अरविंद केजरीवाल ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- कि देश आजाद होने के बाद भी शिक्षा इतनी बेकार है

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (14 अप्रैल) को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (14 अप्रैल) को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्ली में आप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहब और शहीद भगत सिंह जी को अपना आदर्श मानती है और उनके दिखाए कदमों पर आगे चलती है.

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज देश की कई राजनैतिक पार्टियां और नेता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने का झूठा दिखावा कर रहे हैं. ये लोग बाबा साहब के विचारों को नहीं मानते हैं लेकिन उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिखावा करते हैं.”

‘बीजेपी वाले दिल्ली में भी कबाड़ा कर देंगे’

केजरीवाल ने कहा, ”बाबा साहब ने शिक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी थी लेकिन आज जो दिल्ली में हो रहा है, वह बेहद ही दुखद है. जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तब हमने प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ानी दी लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही निजी स्कूल भेड़ियों की तरह झपट पड़े. प्राइवेट स्कूल बच्चों का शोषण कर रहे हैं और सरकार इस शोषण में स्कूलों का साथ दे रही है. BJP ने गुजरात में शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर दी और अब यह दिल्ली में भी कबाड़ा कर देंगे.”

दिल्ली की शिक्षा को बर्बाद करने में लगे हैं- केजरीवाल

उन्होंने कहा, ”मैं सोचता था कि 75 साल आजादी को हो गए, मैं सोचता था कि शिक्षा ठीक क्यों नहीं हो रही है. अगर शिक्षा ठीक कर दी तो, एक पीढ़ी में गरीबी खत्म हो जाएगी. मुझे लगता था कि इनको करना नहीं आता है, इनसे हो नहीं रहा है. जिस तरीके से दिल्ली की शिक्षा को बर्बाद करने में लगे हैं, मैं पूरी तरह से कन्विंस हूं कि ये लोग जानबूझकर कर लोगों को अनपढ़ रखना चाहते हैं.” अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”BJP और कांग्रेस ने मिलकर इस देश को साजिशन अनपढ़ और अशिक्षित रखा है। ये लोग बाबा साहब का सम्मान केवल दिखावा करने के लिए मजबूरी में करते हैं. ये लोग दलितों, पिछड़ों और गरीबों को जीने तक नहीं देते.”

https://www.youtube.com/watch?v=IP4nb9Xj5UQ

Related Articles

Back to top button