AAP का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- BJP आस्था का राजनीतिकरण कर रही है

दिल्ली में AAP के सौरभ भारद्वाज ने BJP पर दुर्गा पूजा में PM मोदी की तस्वीर लगवाने का आरोप लगाया. BJP ने पलटवार कर कहा कि आयोजकों को वित्तीय सहायता दी जा रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली में AAP के सौरभ भारद्वाज ने BJP पर दुर्गा पूजा में PM मोदी की तस्वीर लगवाने का आरोप लगाया. BJP ने पलटवार कर कहा कि आयोजकों को वित्तीय सहायता दी जा रही है.

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दुर्गा पूजा आयोजकों को देवी दुर्गा की प्रतिमा के बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाने का निर्देश देकर ‘आस्था का राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया. भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक बड़ा बंगाली समुदाय रहता है और हर साल चित्तरंजन पार्क, रोहिणी, द्वारका, ग्रेटर कैलाश आदि क्षेत्रों में भव्य दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किए जाते हैं.

भारद्वाज ने कहा कि इन समारोहों को आयोजित करने के लिए पूजा समितियों को कई विभागों से अनुमति लेनी होती है. लेकिन बीजेपी सरकार के तहत व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं और समितियों को कोई सहयोग नहीं मिल रहा. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आदेश दिया है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाई जाएं. उन्होंने ने कहा कि मोदी से पहले कई प्रधानमंत्री इस पद पर रहे, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने कभी यह आदेश नहीं दिया कि उनकी तस्वीरें देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ लगाई जाएं.

Related Articles

Back to top button