रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान हंगामा, BJP नेताओं और समर्थकों की पुलिस से झड़क
मंत्री का कहना है कि पीएम की मां के खिलाफ बोले गए अपशब्दों को लेकर राहुल गांधी को पूरे देश की माताओं और बहनों से माफी मांगनी चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली गए हैं. इस दौरान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने के लिए जमकर प्रदर्शन किया और ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे. मंत्री का कहना है कि पीएम की मां के खिलाफ बोले गए अपशब्दों को लेकर राहुल गांधी को पूरे देश की माताओं और बहनों से माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी के रायबरेली में दौरे के बीच जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी की. मंत्री और उनके समर्थक राहुल गांधी के काफिले के आगे सड़क पर बैठ गए और राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.दरअसल, राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरे पर गए हैं. इसी बीच बीजेपी के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने की कोशिश की.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने के लिए जमकर नारेबाजी की. नारे लगाते हुए बीजेपी समर्थक कह रहे थे कि ‘राहुल गांधी वापस जाओ’. जानकारी के अनुसार घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महावीर डिग्री कालेज के सामने की है. मंत्री और समर्थक लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठे. धरने पर बैठे समर्थकों को हटानें में पुलिस के पसीने छूट गए.
राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कहते हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गवासी मां को लेकर बोले गए अपशब्दों के खिलाफ बोलना चाहिए था और उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्हें कहना चाहिए था कि उन्हें इस तरह की घटना पर दुख है. मंत्री ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी देश की माताओं से माफी मांगें.



