15 करोड़ के ऑफर पर हो गया बड़ा खेला, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-3.21.24-PM.jpeg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची है। जानकारी के अनुसार, सांसद संजय सिंह के बयान एसीबी दफ्तर में दर्ज किए जा रहे हैं। सांसद की लीगल टीम उनके साथ में है। आपको बता दें कि यह पूछताछ आप नेताओं के उस आरोप को लेकर हो रही है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी के नेता उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रहे हैं।
BJP ने ‘आप’ विधायकों को 15 करोड़ रुपये का दिया ऑफर: केजरीवाल
सूत्रों के मुताबिक ACB की टीम को केजरीवाल के घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। केजरीवाल के वकीलों का कहना है कि एसीबी की टीम को अंदर नहीं जाने दिया है। उनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है। टीम बिना डॉक्यूमेंट के यहां आई है। बताया जा रहा है कि एसीबी की 3 टीम गठित की गई है। इसमें एक टीम संजय सिंह से पूछताछ कर रही है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि BJP उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।
- ऐसे में ‘आप’ नेताओं का कहना है कि उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए जा रहे हैं।